श्रीगंगानगर(सतनाम मांगट) । रिपोर्ट जोखिम भरा सफर। रायसिंहनगर से करनपुर संचालित होने वाली निजी बस सर्विसेज में चालक परिचालक ओर बस मालिकों द्वारा किस कदर यात्रियों की जान जोखिम में डाल यात्रा करवाई जाती हैं यह अछूता नहीं हैं।
हाल ही गत सप्ताह गुरुनानक बस सर्विसेज की बस रायसिंहनगर से करनपुर जाते हुए अचानक टायर खुलने से हादसे की शिकार हुई, घोर लापरवाही बस संचालन में!इसके कुछ दिन बाद खान बस अनूपगढ़ से बीकानेर जाते पलता खाई, कई जाने गईं, अनेक यात्रियों को गम्भीर चोटें आई। हाय तौबा राम जी परिवहन विभाग फिर भी मौन!लालच के आगे यात्रियों की जान से खिलवाड़!
लेकिन किसके द्वारा किया गया खिलवाड तो आपके होश पकता हो सकते हैं क्योंकि परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते निजी बस मालिक मन मर्जी के रूट, मन मर्जी की स्पीड से चुनते है और जनता से मनमर्जी का किराया भी वसूली करते हैं।लेकिन यहाँ तक तो हाय तौबा कया जनाब, बसों की हालत खराब इसपर भी सड़कपर चलने लायक नहीं फिर भी संचालित हो रहीं।लेकिन परिवहन विभाग को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, कुछ रूट्स पर निजी बस संचालन का एकाधिकार सा हो चुका है ।
लेकिन क्या आम जनता को यात्रा सुविधाओं के नाम पर हमेशा अपनी जान जोखिम में डाल यात्रा करते रहना पड़ेगा।क्या परिवहन विभाग का निजी बस संचालको को कोइ फर्क नहीं पड़ता,?जी जनाब क्योंकि परिवहन विभाग की सुस्ती के चलते निजी बस संचालकों की मनमर्जी के कारण कई हादसे हुए और कई यात्रियों की जाने चली गई।
फिर भी किसी ने कोई सबक नहीं लिया, निजीं बस वालों की लापरवाही बरतने की आदत गईं नहीं कई जाने चली गई।आखिर इस सब के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता निजी बस संचालन और परिवहन विभाग की सुस्ती को, क्योंकि हर दिन हो रहे हादसों और गैरकानूनी, लापरवाही पूर्वक बीना फिटनेस की बसों का संचालन अभी भी कई रूट्स पर हो रहा है निर्धारित मानकों पर खरे उतरते की बात तो परिवहन विभाग ही तय करता ना कि क्या सड़क पर चलने लायक बस फिटनेस हैं सभी मानदडों के अनुरूप हैं या नहीं।
लेकिन देखने में आज भी यही है कि रायसिंहनगर से श्रीकरनपुर, पदमपुर, श्रीबिजयनगर सहित अनेक कस्बों के लिए दर्जनों निजी बसों का संचालन होता हैं परंतु लगभग बसों की हालत खराब है फिर भी यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर बस मालिक चांदी कुटन लगे हैं।प्रशासन को संज्ञान लेते हुए जन जोखिमों को रोकने के लिए उचित कार्यवाही शुरू करने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे