जयपुर,। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने विभाग के कार्मिकों को किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
मुग्धा सिन्हा ने गुरूवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विभाग के सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निष्पक्ष मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव अंजू राजपाल, वित्तीय सलाहकार एम.एम.खान, सहायक आयुक्त खाद्य प्रगति आसोपा, उप निदेशक (एसीपी) राजश्री सांखला सहित विभाग के सभी कार्मिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे