सभी तैयारियां पूर्ण, संबंधित जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना के दौरान राज्य में पहली बार अपनाई जाएगी ‘मैंडेटरी वैरीफिकेशन‘ पद्धति
जयपुर, । राज्य में अलवर और अजमेर में हुए लोकसभा व मांडलगढ़ में हुए विधानसभा उप चुनाव की मतगणना की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालयों पर आयोग द्वारा अनुमोदित केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य में पहली बार ‘मैंडेटरी वैरीफिकेशन‘ पद्धति के जरिए मतगणना की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतगणना में भी पूर्ण निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी ‘मैंडेटरी वैरीफिकेशन‘ पद्धति को लागू किया जाएगा। इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से रैंडमली एक-एक वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर-पर्यवेक्षकों की निगरानी और उम्मीदवार या उनके एजेंटों के समक्ष अलग कक्ष में वीवीपैट मशीन से निकली पर्चियों की मतगणना और मिलान होगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल के चुनावों में भी यह प्रयोग आजमाया जा चुका है। राजस्थान के किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनावों में यह पद्धति पहली बार अपनाई जा रही है।
श्री भगत ने बताया कि मतगणना सबंधित क्षेत्रों के जिला मुख्यालयों पर प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। मतगणना के लिए संबधित जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। मतगणना केन्द्र पर केवल पास धारक ही प्रवेश कर सकेंगे।
श्री भगत ने बताया कि अलवर संसदीय क्षेत्र के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय, अलवर में मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अलवर निर्वाचन क्षेत्र मेें तिजारा में 25, किशनगढ़ में 20, मुंडावर में 24, बहरोड़ और अलवर ग्रामीण 19, अलवर शहर और रामगढ़ के में 22 और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 21 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी।
इसी तरह अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए राजकीय पोलोटेक्नीक महाविद्यालय, अजमेर में मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर निर्वाचन क्षेत्र मेें किशनगढ़ में 34 राउंड में, पुष्कर में 20, अजमेर उत्तर में 24, अजमेर दक्षिण में 23, नसीराबाद में 29, मसूदा में 24, केकड़ी में 34 और दूदू में 23 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी।
श्री भगत ने बताया कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पोलोटेक्नीक महाविद्यालय, तिलक नगर, भीलवाड़ा में मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मांडलगढ़ में 21 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना में सबसे कम समय जहां मांडलगढ़ लेगा वहीं 23 उम्मीदवार होने के कारण सबसे ज्यादा अजमेर संसदीय क्षेत्र में लगने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रोनिक पोस्टल बैलेट पेपर सिस्टम (ईपीबीपीएस) से प्राप्त मतपत्र सुबह आठ बजे से पहले केद्रों तक पहुंच जाएंगे। इनकी गणना में रिटर्निंग आफिसर्स की मदद के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलवर के लिए 14, वहीं अलवर के लिए 5 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना के गुरुवार को ही घोषित किए जाएगे। लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना परिणाम राउंड वाइज विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे