Advertisement

Advertisement

आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गुरुवार को आयोजित समारोह में सवाईमाधोपुर, कोटा और करौली जिला निर्वाचन अधिकारी सहित 27 अधिकारी और छात्र होंगे सम्मानित,  चिन्हित दिव्यांग, सेवानियोजित और सहस्त्राब्दी मतदाताओं को मतदाता फोटो  पहचान पत्र और बैज देकर करेंगे सम्मानित

जयपुर। आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को प्रदेश में निर्वाचन के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में गुरुवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री प्रेम सिंह मेहरा और एच.सी.एम, रीपा की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पदेन महानिदेशक सुश्री गुरजोत कौर अध्यक्ष रहेंगी। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह दिवस प्रदेश सहित पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। हमारे लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आगामी 29 जनवरी को प्रदेश के दो लोकसभा और एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव होने हैं। विभाग की कोशिश है कि निर्वाचन प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार कार्यक्रम की थीम भी ‘सुगम निर्वाचन‘ रखी गई है। 




उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सवाईमाधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री कैलाश चन्द वर्मा, कोटा जिला कलेक्टर श्री रोहित गुप्ता और करौली जिला कलक्टर श्री अभिमन्यु कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बामनवास, सवाई माधोपुर, श्री रामकिशोर मीणा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गिर्वा (उदयपुर ग्रामीण), उदयपुर श्री कमर उल जमन चौधरी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खाजूवाला, बीकानेर श्री रमेश देव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डूंगरपुर श्री विनय पाठक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रतापगढ़ श्री हेमेन्द्र नागर को भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान से नवाजा जाएगा।




श्री भगत ने कहा कि निर्वाचन जैसे पुनीत काम में हर वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी ने महती भूिमका निभाई है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में विभाग ने श्री आनंद सिंह पंवार, अध्यापक झालावाड़, श्री अजीत पाल खैरवा, चूरू, प्रबोधक श्री लाखाराम, जालौर, अध्यापक श्री पीतम चन्द गोयल, हिण्डौन, श्री कैलाश चन्द धाकड अध्यापक, उनियारा, टोंक, श्री कैलाश चन्द सुथार, अध्यापक, बेंगू, चित्तौडगढ, श्री सीताराम सैनी, कृषि पर्यवेक्षक, खंडार, सवाई माधोपुर, श्री मुखराम रावत, अध्यापक, जयपुर, श्री अशोक कुमार, अध्यापक, खैराबाद, कोटा, श्री मोहनलाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक, प्रतापगढ़, श्रीमती मोहनी आडवाणी, अध्यापिका, जयपुर श्री कृष्ण कुमार भटेले, कार्यालय सहायक, बाडी, धौलपुर और श्री विजयपाल छापोलिया, सूचना सहायक, सलूम्बर, उदयपुर को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। 




मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि युवा यानी नए मतदाता देश की असली ताकत हैं। इसी लिहाज से विभाग ने जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्तर की चुनावी प्रतियोगिता करवाई थी। इनमें श्री बालू सिंह देवडा, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कैलाशनगर, सिरोही, श्री अमित सिंह राजपुरोहित, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कैलाशनगर, सिरोही, श्री सागर सिंह मीना, रा. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनजिला, करौली, श्री फारूख फकीर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनजिला, करौली और सुश्री अंजू वैष्णव, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और सुश्री करिश्मा कंवर, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर जिला स्तरीय क्विज के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। 



इन सबके अलावा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2018 के दौरान चिन्हित किए गए सेवा नियोजित मतदाता, दिव्यांग मतदाता और सहस्त्राब्दी (जिनका जन्म 1 जनवरी, 2000 को हुआ है) मतदाताओं को भी मतदान केन्द्र स्तर, जिला स्तर पर मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं बैज प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 



गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं तथा महिलाओं के नाम जुड़वाने तथा मतदान करने के प्रति आमजन का रुझान बढ़ाने के लिए ही अपनी 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25 जनवरी, 2011 से ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ मनाए जाने की नई शुरुआत की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement