Advertisement

Advertisement

शहीद स्माकर में नवनिर्मित शैड का किया लोकार्पण


 सादुलपुर । शहीद स्मारक में नवनिर्मित शैड का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। अवकास प्राप्त सैनिक संघ के अध्यक्ष सुबेदार महासिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता धर्मचन्द गोदारा ने किया।



 पहाड़सर निवासी कप्तान चन्दुराम सहारण द्वारा अपनी पत्नी विद्या देवी की नाम से शैड अनावरण समारोह में कप्टैन शिशराम मील, धर्मपाल रणवा, हरिसिंह,दलीप पहाड़सर, सुबेदार मेजर मूलचन्द डुडी, किशनलाल, मेवासिंह, श्रीचन्द, जेसाराम, सोहनलाल, हजारीलाल, उम्मेदसिंह, हनुमान सिंह, अमीलाल, जलेसिंह, रामकुमार, बीरसिंह, विजय धनखड़ व दलीप बाजिया सहित अनेकों लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement