ई-कोर्ट कियोस्क का लोकार्पण


कियोस्क आमजन के लिये होगा उपयोगीः- जिला न्यायाधीश

श्रीगंगानगर। जिला सत्रा एवं न्यायाधीश श्री नरसिंह दास व्यास ने कहा कि न्यायालय परिसर में स्थापित ई-कोर्ट कियोस्क आमजन के लिये उपयोगी रहेगा। 






श्री व्यास ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में ई-कोर्ट इन्फोरमेशन कियोस्क का लोकार्पण करने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट कियोस्क का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाये। 






इस अवसर पर जिला न्यायालय के सिस्टम ऑफिसर श्री विक्रम सिंह ने बताया कि ई-कोर्ट इन्फोरमेशन कियोस्क से पक्षकार एवं अधिवक्तागण अपने प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर अपर सेशन न्यायाधीश श्री सुनील रणवा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलवंत सिंह भारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव श्री धनपत माली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व न्यायिक अधिकारी तथा बार संघ के अध्यक्ष श्री नितिन वाट्स व अधिवक्तागण, जिला न्यायाल के नाजिर अनिल गोदारा, अध्यक्ष श्री संजय मोदी व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ