Advertisement

Advertisement

बैंक प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम तत्काल किसान को दें

31 करोड़ रूपये की राशि क्लेम के रूप में स्वीकृतः- जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम के रूप में प्राप्त 31 करोड़ रूपये की राशि बैंक संबंधित किसानों को तत्काल उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करें। पूर्व में 11 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई थी, जो संबंधित किसानों को वितरित की जा चुकी है। 






जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विभिन्न 28 बैंक शाखाओं में 31 करोड़ रूपये की राशि आ चुकी है। कृषि विभाग के अधिकारी व एलडीएम संबंधित किसानों को राशि हस्तांतरण करने में किसी तरह का विलम्ब न हो, इसके लिये बैंकों से निरन्तर संपर्क रखें। बैठक में बताया गया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भी जिले के नागरिकों के निशुल्क उपचार के लिये 36.5 करोड़ रूपये के क्लेम अब तक पारित हो चुके है। जिले में 34 निजी तथा 12 राजकीय चिकित्सालयों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। 






जिला कलक्टर ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन में लगभग 1700 ऐसे प्रकरण है, जिनका भौतिक सत्यापन किया जाना है। संबंधित लाभार्थी अपना स्थान छोड़कर चले गये है या मृत्यु हो गई है, ऐसे नागरिकों की पेंशन बंद की जाये। अगर गलत भुगतान हुआ तो इसके लिये विकास अधिकारी व संबंधित स्वीकृति अधिकारी जिम्मेदार होगें। प्रधानमंत्रा आवास योजना में जिले में 94 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर दिया गया है तथा वर्ष 2018-19 का लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसे ग्राम पंचायत वार आवंटित करने के निर्देश दिये गये। 






श्री ज्ञानाराम ने विधुत विभाग को निर्देशित किया कि घड़साना क्षेत्र के 4 विधालय, सादुलशहर व अनूपगढ़ क्षेत्र का एक-एक विधालय तथा सूरतगढ़ क्षेत्र के ऐसे 2 विधालय है, जिनके ऊपर से विधुत लाईन जा रही है। विभाग इन विधुत लाईनों को सुरक्षा की दृष्टि से हटाने की कार्यवाही करें। सूरतगढ़ क्षेत्र के बीरमाना गांव के आस-पास भेड़ों के बीमार होने की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम भेजने के निर्देश दिये है। 






जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 1.15 लाख मेट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है, जबकि हमारे पास जिले में 1.21 लाख मेट्रिक टन यूरिया का भंडार है। जिले में सभी प्रकार की खाद व बीज की सुगम उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगों के लिये पंडित दीनदयाल विशेष प्रमाणीकरण शिविरों में अब तक 9 हजार 68 का पंजीयन किया गया है। कम सुनाई देने वाले दिव्यांगों के लिये निरीक्षण मशीन बीकानेर से या अंधविधालय से प्राप्त कर ऐसे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। 






बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विश्राम मीणा, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा, एसडीएम श्री यशपाल आहूजा, क्षेत्रीय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, सीओ सीटी श्री तुलसीदास पुरोहित, तहसीलदार श्री रिना छिम्पा, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता श्री दलीप गौड़, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री संजय वाजपेयी, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, डॉ. प्रेम बजाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement