![]() |
| सांभरलेक में फिल्म सुपर ३० की शूटिंग के दौरान सजाया गया बाजार |
सुपर ३० की हो रही है शूटिंग
सैंकड़ों लोगों को मिला रोजगार
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सांभरलेक। प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर ३० के लिए इन दिनों विश्व विख्यात सांभरलेक में शूटिंग कर रहे है। वैसे इस फिल्म की रिलीज डेट २५ जनवरी २०१९ है लेकिन लोगों में अभी से ही इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। कस्बे सहित आसपास के लोग सुपरस्टार ऋतिक रोशन को देखने के लिए उमड़ रहे है। काबिले गौर है कि ऋतिक रोशन करीब १० वर्ष पूर्व अकबर-जोधा की फिल्म शूटिंग के लिए सांभर आए थे इसके बाद अब सुपर ३० फिल्म की शूटिंग के लिए आए है।
![]() |
| फिल्म शूटिंग में पापड़ बेचते दिखे ऋतिक |
साईकिल पर बेचे पापड़:
कस्बे के नकाशा मौहल्ले में ऋतिक रोशन ने साईकिल पर पापड़ बेचने के सीन का शूट फिल्माया। इस दौरान ऋतिक पुराने और ढीले कपड़े पहने हुए नजर आए। इस फिल्म में ऋतिक ही मैन हीरो का किरदार निभा रहे है। ऋतिक की बॉडी भी कुछ सुस्त नजर आ रही थी।
गरीबी से संघर्ष पर आधारित है यह फिल्म:
निर्माता व निर्देशक वहल के अनुसार यह सुपर ३० फिल्म बिहार के कोचिंग सेंटर संस्थापक आनंद कुमार के जीवन के संघर्षों पर आधारित है। बिहार में अग्रणी कोचिंग संस्थान के संस्थापक रहे आनंद कुमार काफी गरीब स्थिति में होने के कारण यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं ले सके थे और पापड़ बेचकर गुजारा चलाते थे।
सांभरलेक बना बिहार का पटना:
वैसे तो सांभरलेक का अपना पुरा महत्व है लेकिन फिल्म सुपर ३० में सांभरलेक स्थित पुरानी धानमंडी को बिहार की राजधानी पटना का स्वरूप दिया गया है। यहां बड़े दरवाजे, सॉडी शौरूम, ढाबे, पान भंडार, साईकिल पंक्चर, रेस्टोरेंट, फोटो स्टूडियो, कोचिंग संस्थान, पटना पुलिस स्टेशन आदि पटना की दर्ज पर बनाए गए है। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने का है।
सैंकड़ों लोगों को मिला रोजगार:
फिल्म सुपर ३० की शूटिंग के दौरान सांभर का माहौल रंगीन नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी और इस शूटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। करीब १०० से अधिक लोग फिल्म यूनिट के साथ कार्य कर रहे है वहीं कई दुकानदारों व फल, सब्जी विक्रेताओं की भी बिक्री बढ़ी है। जहां नगरपालिका प्रशासन को भी इस शूटिंग की अनुमति देने पर कुछ राजस्व मिला है तो वहीं दूसरी और किराए पर दुकान देने वाले दुकानदारों की भी बल्ले-बल्ले हो रही है।
माकूल है व्यवस्था:
फिल्म सुपर ३० की शूटिंग के दौरान निर्माता निर्देशक की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है। जहां स्वयं के गार्ड भी व्यवस्था बनाए रखने में मेहनत कर रहे है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन भी व्यवस्था में सहयोग कर रहा है। अग्रिशमन वाहन, एंबुलेंच, आपातकालीन चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फिल्म शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है और शूटिंग के दौरान सहयोग कर रहे है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो बेवजह रास्ता जाम करने, अनुमति आदि के बारे में सवाल उठा रहे है और शूटिंग में बाधा डाल रहे है मगर इन सबके बावजूद सांभरलेक में शूटिंग होने से सांभर का नक्शा हिंदुस्तान के नक्शे में प्रमुखता से उभर रहा है। सॉल्ट सिटी, टूरिज्म सिटी का तमगा प्राप्त सांभरलेक को फिल्म सिटी का एक और तमगा मिल गया है जो सांभरवासियों के लिए गौरव की बात है।


0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे