हनुमानगढ़ 9 फरवरी। जिला मैट्रिक्स एग्जाम मैं जिले में 109 वां रैंक हासिल करने पर जंक्शन के वार्ड नंबर 8 निवासी दीक्षांत भाटी पुत्र मनोहर लाल भाटी का शुक्रवार को वार्ड वासियों द्वारा माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वार्ड के अर्जुन विमल ने बताया कि इस दलित समाज के बेटे ने पूरे जिले में 109 वां रैंक हासिल कर पूरे जिले का अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है इससे दलित समाज ओके बच्चों को बढ़ावा मिलेगा जिससे दलित समाज की प्रतिभाएं आगे आकर उभरेंगी।
इस अवसर पर दीक्षांत भाटी ने कहा कि इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता, दादा-दादी, व नाना नानी को देना चाहूंगा तथा आगे और ज्यादा मेहनत कर इससे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर सोनू भाटी, कृष भाटी, सुरेश कुमार, राजमुन्नी देवी, सोहनलाल भाटी, कलावती देवी, रूपा देवी, अर्जुन विमल, विपिन कुमार, रानी देवी, कमला देवी, विद्या देवी, कुलवंत कौर, जसवंत कौर, परमेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे