गोलूवाला:-ओबीसी देहात मण्डल की मीटिगं सम्पन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,गोलूवाला-(राजेश करड़वाल). कल गोलूवाला धान मण्डी में बीजेपी की ओबीसी देहात मण्डल की मीटिगं सम्पन हुई।मीटिगं की अध्यक्षता देहात मण्डल अध्यक्ष जयनारायण धत्रवाल ने की।देहात मण्डल जिला महामंत्री हनुमान छिपां ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा पेश किए गऐ बजट को किसान हितेषी बताया । 

कार्य कर्ताओ ने सरकार द्वारा हाल ही में सेम समस्या के समाधान हेतू बजट मिलने पर खुशी जाहिर की। मीटिगं में कार्य कर्ताओं के अलावा निवादान सरपंच किरण जग्गा,चैयरमेन हरपाल धत्रवाल,गिरधारी मक्कड़,प्रेम शर्मा,महेन्द्र भोभीया,महावीर सोनी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ