हनुमानगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तीसरे चरण कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के तहत शनिवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2510 कृत्रिम अंग उपकरण विशेष योग्यजनों को दिए गए।
स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, चूरू सांसद राहुल कस्वां व जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के प्रथम चरण के अंतर्गत चिन्हिकरण शिविर 5 जून से 24 सितंबर 2017 तक लगाकर जिले में कुल 25 हजार 778 विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया गया था। वहीं दूसरे चरण के अंतर्गत 25 सितंबर से 12 दिसंबर 2017 तक निशक्तता प्रमाणीकरण शिविर लगाकर 10 हजार 510 विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
अब अभियान के तीसरे चरण में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण का कार्य 13 दिसंबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक किया जा रहा है इसके अंतर्गत 17 फरवरी को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में विशेष योग्यजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग उपकरण का किए गए। जिसमें कुल 2510 कृत्रिम अंग वितरण किए गए। जिनमें 424 ट्राई साइकिल, 202 व्हील चेयर, 168 हियरिंग एड, 552 बैशाखी, 56 सीपी चेयर, 831 वॉकिंग स्टीक, 104 केलीपर्स, 10 प्रोस्थेटिक हैंड, एमएसआईईडी 42, रोलेटर 19, स्मार्ट केन 2 शामिल है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कुल 2510 कृत्रिम अंग उपकरण विशेष योग्यजनों को दिए गए। जिसमें से 1927 कृत्रिम अंग उपकरण राज्य सरकार की संयुक्त सहायता योजना के अंतर्गत और 583 उपकरण केन्द्र सरकार की एडिप योजना के तहत वितरित किए गए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए गए हैं। जिले के भामाशाहों, दानदाताओं और विभिन्न संगठनों से कुल 11 लाख 33 हजार 820 रूपए की धनराशि एकत्रित कर 60 ट्राई साइकिल, 55 व्हील चेयर, 55 श्रवण यंत्र, 113 बैशाखी, 44 वॉकिंग स्टीक कानपुर के एलिम्को से खरीदे गए थे। साथ ही शिविर के दौरान विशेष योग्यजनों और उनके साथ आए परिजनों के लिए भामाशाह, दानदाताओं और विभिन्न संगठनों के जरिए ही करीब 4 हजार लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के विभिन्न प्रकोष्ठ और पांडाल बनाए गए जिनका जिम्मा जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर सौंपा गया।
प्रकोष्ठ और पांडाल में स्टेज व्यवस्था प्रकोष्ठ, स्वागत प्रकोष्ठ, ट्राई साइकिल पांडाल, व्हील चेयर पांडाल, वाकिंग स्टीक पांडाल, बैशाखी पांडाल, हियरिंग एड व सीपी चेयर पांडाल, उपकरण प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया।
इसके अलावा स्काउट गाइड के कर्मठ कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी ली गई। पांडालों में विशेष योग्यजनों की सहायतार्थ शारीरिक शिक्षक, पटवारी, ग्राम सेवकों, एएनएम की नियुक्ति भी की गई। एडीएम प्रकाश चौधरी, डीआईजी स्टांप भवानी सिंह पंवार, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक शकुंतला चौधरी, जीएम डीआईसी हरीश मित्तल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे