Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-नर्सिंग कर्मियों का धरना 20 वें दिन भी जारी


हनुमानगढ। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिऐशन के बैनर तले जिला कलैक्ट्रेट के समक्ष चल रहा नर्सिंग कर्मियों का धरना 20 वें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर विगत 9 दिन से चल रहे क्रमिक अनशन पर 10 वें दिन प्रवीण और सतवीर बैठे। 

जिला उपाध्यक्ष मुकेश बेनीवाल ने बताया कि माननीय उच्चत्तम न्यायालय द्वारा 50 बैड के निजी चिकित्सालयों में नर्स ग्रेड द्वितीय की न्यूनतम वेतमान 20 हजार रूपए मासिक की सरेआम अवहेलना की जा रही है। गांवों में बेहतर स्वास्यि सेवाएं देने के लिए डिग्रीधारी नर्सिंग कर्मियों को प्रेक्टिस का अधिकार देने और निजी चिकित्सालयों में बिना डिग्रीधारी स्टॉफ को हटाने और चिकित्सालयों द्वारा बिना डिग्री धारियों को प्रशिक्षण पर रोक लगाने और उचित कार्यवाही करवाने की मांग पर धरना जारी रहा। 

जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि अगर नर्सिंग कर्मियों की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र करते हुए कर्मियों को मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पडेगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

लालचंद सहारण, जयवीर बेनीवाल, सुनील सैन, राजेश सहू, अशोक शर्मा, आनंद कस्वां, अमरजीत, बलवंत राम, जगदीश, दलीप, रामलाल, सुरेश स्वामी, संदीप थालोड, बुटासिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement