हनुमानगढ़:-राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक कल


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। राजस्व अधिकारियों की  मासिक बैठक 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर  प्रकाश चौधरी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की फरवरी माह की मासिक बैठक गुरूवार को होगी। 

इस बैठक के संबंध में समस्त उपखण्डाधिकारियों से अपने उपखण्डों के अधीन टावरों के नियमितिकरण संबंधी सूचना, समस्त तहसीलदारों से आंतरिक लेखा जांच निरीक्षण दल 4/2006 की पालना बाबत सूचना, ईंट भट्टों व अन्य अकृषिक प्रयोजनार्थ आवंटित भूमि के लीज नवीनीकरण नहीं होने से देय लीज रेंट वसूली के अभाव में राजस्व हानि संबंधित सूचना, साथ ही समस्त तहसीलदारों से संबंधित जिला कार्यालय से विभिन्न प्रकार के आवंटन, आरक्षण आदेश एवं संपरिवर्तन आदेश जारी किये गये हैं कि पालना रिपोर्ट मय इन्तकाल संबंधी सूचना 20 फरवरी तक जिला कार्यालय में भिजवाये जाने हेतु निर्देशित किया व बैठक में  निर्धारित समय पर संबंधी सूचना सहित उपस्थित होने हेतु कहा।

उन्होने कलेक्ट्रेट अधीक्षक को समस्त शाखा प्रभारियों को अपने स्तर पर निर्देशित कर बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रह कर अपने अपने अनुभाग की बैठक से संबंधित कार्यवाही विवरण तैयार कर प्रभारी अधिकारी से अनुमोदन उपरान्त राजस्व अनुभाग में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ