Advertisement

Advertisement

मू्ंगफली खरीद की अवधि बढ़ी, अब 9 फरवरी तक होगी खरीद-सहकारिता मंत्री


जयपुर,। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद 9 फरवरी, 2018 तक की जाएगी। भारत सरकार ने इसके लिए शुक्रवार अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि तुलाई से शेष से रहे किसानों से 4 फरवरी से खरीद प्रारम्भ कर दी जाएगी।





श्री किलक ने बताया कि किसानों के हित में निर्णय लेते हुए प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को बढ़ाने के लिए केन्द्र को पत्र लिखकर आग्रह किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पंजीकृत किसानों को फायदा होगा और उन्हें उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।






सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2017-18 में प्रदेश के 2 लाख 87 हजार 205 किसानों को उनकी खरीफ की उपज का उचित मूल्य दिलाते हुए 2 हजार 787 करोड़ रुपए से अधिक की मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली का क्रय करते हुए 5 लाख 35 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की है।






उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसानों से इतनी बड़ी मात्रा में कृषि जिन्सों की खरीद की गई है। एक लाख 43 हजार 828 किसानों से 1461.79 करोड़ रुपए का 262203.85 मीट्रिक टन मूंग, 82 हजार 536 किसानों से 706.62 करोड़ रुपए का 130855.44 मीट्रिक टन उड़द, 54 हजार 767 किसानों से 583.38 करोड़ रुपए की 131095.57 मीट्रिक टन मूंगफली एवं 6 हजार 74 किसानों से 35.44 करोड़ रुपए का 11620.62 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की गई है।





श्री किलक ने बताया कि यह पहली बार है जब वर्तमान सरकार ने अपने अबतक के कार्यकाल में 6 हजार 323 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 20 लाख 57 हजार 643 मीट्रिक टन कृषि जिन्स गेहूँ, मूंगफली, उड़द, मूंग, सोयाबीन, चना एवं मसूर की खरीद पीएसएफ योजना एवं समर्थन मूल्य के तहत की है और बड़ी मात्रा में किसानों को लाभान्वित किया।






सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कृषि जिन्सों की अबतक की रिकार्ड खरीददारी वर्तमान सरकार ने की है जबकि पूर्ववत सरकार ने अपने कार्यकाल में मात्र 1117.24 करोड़ रुपए की कृषि जिन्सोंकी खरीद की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और इसी का नतीजा है कि वर्तमान सरकार ने किसानों से पहली बार मूंगफली के साथ-साथ मूंग, उड़द व सोयाबीन की खरीद कर किसानों को फायदा दिया है।






दो लाख 9 हजार 592 किसानों को हुआ भुगतान

श्री किलक ने बताया कि किसानों को भुगतान की प्रक्रिया तीव्र गति से करते हुए 2 लाख 9 हजार 592 किसानों को 2 हजार 6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है तथा शेष 77 हजार 613 किसानों को 780.44 करोड़ रुपए के भुगतान की राशि भी शीघ्र जारी होगी और इसके लिए नैफेड को पत्र लिखा गया है कि वह शेष राशि को जारी करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement