जयपुर, । जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
जिला प्रमुख श्री मीणा ने कहा कि जिले के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य हो जिससे ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल चिकित्सा, पानी, सड़क, आदि कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिये। जिले की समिति में वार्षिक योजना वर्ष 2017-18 का अनुमोदन किया गया।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी आर.एस जलथुरिया ने जिले की वार्षिक कार्य योजना की विभागवार जानकारी दी। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य जगदीश सैनी, गोपाल मीणा, मायादेवी शर्मा, रतन लाल, अशोक गर्ग, मंजूदेवी कुमावत, राहुल शर्मा, शंकरलाल नारोलिया एवं अजयपाल सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकार मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे