खेल। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने टी20 को खत्म करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन बेलिस की बात से सहमत नहीं हैं। बेलिस ने कहा कि क्रिकेट को बढ़ावा देने में टी20 अंतरराष्ट्रीय की काफी अहमियत है। इससे क्रिकेट के इस सबसे छोटे और तेजी से लोकप्रिय हो रहे प्रारुप पर सवाल उठे हैं। टी20 के कारण कोच और खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है। बेलिस ने खेल प्रबंधकों को सलाह दी कि वे टी20 को खत्म कर अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर दबाव को कम कर सकते है।
वहीं कीवी कोच हेसन टी20 के कारण खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर लंबे दौरे से पड़ने वाले असर को लेकर बेलिस से सहमत तो हैं पर इसके बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। हेसन ने कहा कि क्रिकेट को दुनियाभर में फैलाने में टी20 की भूमिका काफी अहम रही है। उन्होंने कहा, 'व्यस्त कार्यक्रम हमेशा से ही मसला रहा है। यह चिंता जायज है पर इसके साथ ही राजस्व का भी मसला इसके साथ जुड़ा हुआ है। कुछ देशों के लिए यह बड़ा मसला नहीं हो सकता है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए अहम हैं। टी20 देखने हजारों की तादाद में दर्शक आते हैं।
बेलिस ने तीनों प्रारूपों के लिए अलग कोच होने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप स्विमिंग को देखें तो वहां 1500 मीटर और 100 मीटर के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ होते हैं। मुझे लगता है कि हम सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं कोचों के लिए भी उस दिशा में बढ़ रहे हैं।'
इसे केवल आईपीएल और बिग बैश लीग के लिए छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा, मैं सिर्फ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलूंगा। अगर हम इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते रहे तो यह न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि कोचों के लिए भी थका देने वाला होगा।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो आईपीएल और बीबीएल दोनों में कोचिंग कर चुके हैं, ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच सिर्फ टी20 विश्व कप के नजदीक आने पर ही खेले जाने की सलाह दूंगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप टी20 विश्व कप चार साल या कभी भी खेलना चाहते हैं तो उससे छह महीने पहले आप अंतरराष्ट्रीय टी20 खेल सकते हैं।'

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे