चूरू:-विहिप की बैठक रविवार को


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। हिन्दू नव वर्ष व रामनवमी की तैयारियों को लेकर 25 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे ददरेवा धाम के महंत बाल योगी कृष्ण नाथ महाराज के सानिध्य में विहिप व बजरंग दल प्रखण्ड राजगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

 बैठक में विहिप के विभाग सह मंत्री गजानन्द, विहिप के चूरू जिला अध्यक्ष महावीर महर्षि, विहीप के झुंझुनू जिला मंत्री सीएम भार्गव, जोगी आश्रम राजगढ़ के महंत धर्मनाथ व संतोष नाथ आश्रम के संजय नाथ आदि उपस्थित होगें। विहिप के प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने बताया भक्कड़ आदर्श विद्या मंदिर, दरवाजे के पास बर्फ फेक्ट्री के पास होने वाली बैठक में हिन्दू नव वर्ष व रामनवमी पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ