सीकर:-नंदिनी बनी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सीकर। सीकर की स्वर कोकिला और गायिका के रूप में देश भर में विशिष्ठ पहचान बनाने वाली नंदिनी त्यागी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एमबेसडर बनाया गया है। यह घोषणा जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने की।

 अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने नंदिनी को यह दायित्व सौंपा और आशा जताई कि वे अपने कार्य और व्यक्तित्व से अभियान को गति प्रदान करेंगी और समाज में जागरूकता लाने में महत्ती भूमिका निभाएंगी। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने नंदिनी और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने लोगों का सम्मान भी किया।

 कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत राठौड़, अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ