नोहर में दो युवक गिरफ्तार, 34.50 ग्राम हेरोइन बरामद,हनुमानगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार आरोपियों को NDPS एक्ट में पकड़ा

हनुमानगढ़ की नोहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दो गिरफ्तार किया।


हनुमानगढ़ जिले के नोहर में पुलिस ने दो युवकों को 34.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मोटरसाइकिल पर गश्त के दौरान पकड़ा गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि हनुमानगढ़ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ, सट्टा और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नोहर गीता चौधरी और वृताधिकारी वृत नोहर संजीव कुमार कटैवा के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा के नेतृत्व में नोहर पुलिस थाना टीम ने गश्त के दौरान यह गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर 12 नोहर निवासी मुगले आजम (20) पुत्र आमीन कुम्हार और वार्ड नंबर 10 नोहर निवासी आमीर खां (27) पुत्र असलम निवारिया के रूप में हुई है। उनके खिलाफ मुकदमा नंबर 425/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना फेफाना कर रहे हैं।

पुलिस टीम में थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा, एएसआई जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल राजेश कुमार, रमेश कुमार, कुलदीप और चालक ओमप्रकाश शामिल थे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर का भी विशेष योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ