![]() |
| जिले के समाजसेवी नागरिकों एवं भामाशाह ने सौ टीबी रोगियों को बांटी निक्षय पोषण किट |
हनुमानगढ़। जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा एवं हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन के समाजसेवी नागरिकों एवं भामाशाह ने सोमवार को लाल चौक के नजदीक स्थित कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय में 100 से अधिक टीबी (क्षय) मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के डीटीओ डॉ. मुकेश शेखावत, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय के डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, डीपीसी (आईईसी) मनीष शर्मा सहित कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि वे एनटीईपी के तहत निक्षय मित्र बनें और टीबी मरीजों को हर महीने पोषण की थैली प्रदान करें।
सीएमचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन पर जिले के टीबी मरीजों को 'पोषण की थैलीÓ दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार 3 नवम्बर को लाल चौक के नजदीक स्थित कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय में सौ से अधिक टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की कई। यह पोषण किट हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन के समाजसेवी नागरिकों एवं भामाशाह द्वारा प्रदान की गई।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगामी छ: माह तक टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे। इस दौरान डॉ. नवनीत शर्मा ने वहां उपस्थित टीबी मरीजों से बात की एवं नियमित रूप से दवा और पोषण सामग्री खाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित करना एक सामूहिक प्रयास है और समाज के हर व्यक्ति को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने जिले के समाजसेवी नागरिकों, भामाशाहों, निजी शिक्षण संस्थानों, व्यवसायियों तथा दुकानदारों से भी अभियान से जुडऩे की अपील की।
क्या है निक्षय मित्र
टीबी मरीजों को दवा खाने के साथ-साथ पोषण सामग्री की भी आवश्यकता होती है। कोई भी व्यक्ति, सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि आदि टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध करवा सकता है। इसमें टीबी मरीजों को मूंग, दाल, चने, गुड़, सरसों का तेल, गेहूं-चावल जैसी पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे