![]() |
| सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई |
हनुमानगढ़। जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक प्याज से भरे कैंटर में छुपाकर ले जाए जा रहे चूरा डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी अधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश टंवर, वृत्ताधिकारी मीनाक्षी के निर्देशन और थाना प्रभारी राकेश सांखला के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ की टीम ने यह कार्रवाई की।
हरीशंकर ने बताया कि दौराने नाकाबंदी पुलिस टीम ने एक कैंटर को रोककर तलाशी ली। कैंटर में प्याज की बोरियों के नीचे 13 किलो 700 ग्राम चूरा डोडा पोस्त छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतपाल सिंह (45) पुत्र राझाराम ओड राजपूत निवासी वार्ड संख्या 15 जण्डावाली और बलविंद्र सिंह (60) पुत्र निरंजन सिंह जट सिख निवासी वार्ड संख्या 12 हनुमानगढ़ जंक्शन हैं।
इस संबंध में थाना सदर हनुमानगढ़ में प्रकरण संख्या 369/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान उपनिरीक्षक गुरदेव, हनुमानगढ़ जंक्शन को सौंपा गया है।
टीम ने की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में उपनिरीक्षक ताराचंद, कांस्टेबल सरजीत सिंह, महेंद्र कुमार,महमूद अली,विनोद कुमार और सुरेंद्र चालक शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी व अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे