चूरू:-मासिक पत्रिका योग संदेश की भेंट


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। पंतजलि योग पीठ के मुखपत्र योग अध्यातम आयूर्वेद स्वदेशी संस्कार की संवाहक मासिक पत्रिका योग संदेश अभियान के दोरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खारीयाबास में योगाचार्य  नरेन्द्र भारतीय ने प्रथम प्रति कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह डुडी को भेंट की। 

पंतजलि जिला योग प्रचारक नरेन्द्र भारतीय ने बताया कि प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि 21 जून को अन्राष्ट्रीय योग दिवस तक प्रत्येक सरकारी एव गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं व गॉवों में योग को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए इस अभियान को संचालित किया जा रहा है।  इसी क्रम में सदानन्द गोस्वामी, जयवीर जाखड़ को भी सदस्यता प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ