चूरू:-नर्सिंग कर्मियो के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर लिखा मंत्री को पत्र


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। विधायक मनोज न्यागंली ने चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखकर नर्सिंग कर्मियों ने 2 वर्ष से बकाया का भुगतान करने की मॉग की।

विधायक मनोज न्यागंली ने चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि सादुलपुर विधानसभा क्षैत्र के 2016 में सीधी भर्ती में लगें नियुक्त नर्सिंगकर्मियों द्वारा ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि गत 2 वर्षो उनका वेतन बकाया है। नर्सिंग कर्मियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर विधायक मनोज न्यागंली ने चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखकर नर्सिंग कर्मियो के बकाया वेतन का भुगतान करने करवाने की मॉग की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ