श्रीगंगानगर/जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में 4 जून से 6 अगस्त तक 5 हजार 873 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। सहकारी बैंकों से जुड़े 23 लाख 79 हजार 902 किसानों के 7251 करोड़ 78 लाख 97 हजार रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्रा जारी कर दिये गये हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 13 लाख 17 हजार 717 किसानों ने 3819.83 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये हैं।
उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 6 अगस्त तक 6 हजार 739 करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त तक सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर ऋणमाफी प्रमाण पत्र जारी कर दिये जायेंगे।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि 6 अगस्त तक 8 लाख 67 हजार 568 सीमान्त एवं लघु किसानों को 2670.96 करोड़ रुपये तथा 4 लाख 50 हजार 149 अन्य किसानों को 1148.87 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
श्री कुमार ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 5 हजार 873 शिविरों में 6297 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।
रजिस्ट्रार, सहकारिता राजन विशाल ने बताया कि शिविरों में 8 लाख 67 हजार 568 सीमान्त एवं लघु किसानों का 2492 करोड़ 97 लाख रुपये मूल ऋण, 139 करोड़ 33 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 38 करोड़ 66 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 2670 करोड़ 96 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे