श्रीगंगानगर। ई-सखी योजना अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारम्भ मंगलवार को स्थानीय लायंस क्लब हॉल में हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष एसीपी डीईओआईटी राहुल कुमार छीम्पा, आरकेसीएल जिला समन्वयक खुशदीप सिंह, सहायक प्रोग्रामर करणी सिंह, श्रीमती नीलम पंवार सूचना सहायक व रमन कुमार असीजा अध्यापक ने दीप प्रज्जवलित किया। एसीपी डीईओआईटी राहुल कुमार छीम्पा ने ई-सखी योजना पर प्रकाश डाला। आरकेसीएल जिला समन्वयक श्री खुशदीप सिंह ने राज ई वाल्ट पर विस्तृत जानकारी दी। श्री सुखपाल सिंह ने भामाशाह योजना पर प्रायोगिक जानकारी दी। राजीव शर्मा सांख्यिकी अधिकारी ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया। मोटिवेटर रमन कुमार असीजा ने मंच संचालन किया। इस कार्यशाला में पूरे जिले भर से लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे