Advertisement

Advertisement

अब घर-घर पहुंचेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी,जाने कैसे होगी सम्भव


स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां, आशा बहनें बनेंगी सारथी
हनुमानगढ़। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) की पॉलिसियां अब लाभार्थियों के घर तक पहुंचेगी। इससे लाभार्थियों को न केवल योजना की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे पॉलिसी पत्र को हॉस्पीटल में भर्ती होने के दौरान दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस माह के आखिर तक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर युक्त ये पॉलिसियां ढाणी, गांव, कस्बों व शहर में रहने वाले लाभार्थियों तक पहुंचाएगा। इसे लेकर विगत दिनों विभाग के मुखिया एनएचएम एमडी नवीन जैन ने आशा व आईईसी प्रभारियों को प्रशिक्षण देकर पॉलिसी वितरण की कमान सौंपी है, अब पॉलिसी पत्र मिलते ही आशा सहयोगिनियां इसे लेकर घर-घर दस्तक देंगी। 
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के सीईओ एवं एनएचएम एमडी नवीन जैन ने बताया कि बीएसबीवाई के लक्षित लाभार्थियों को उपलब्ध इनडोर कैशलेस कवरेज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पॉलिसी पत्र घर-घर पहुंचाए जाएंगे। जिस पर बीमा कवर रिन्यू जानकारी, भामाशाह में सम्मिलित प्रत्येक सदस्य का नाम, पॉलिसी नंबर के साथ-साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश भी होगा। ये पॉलिसी पत्र आशा सहयोगिनी के जरिए व्यक्तिगत रूप से लाभार्थी परिवार तक पहुंचाए जाएंगे और बकायदा हर परिवार से पहुंच रसीद भी ली जाएगी ताकि कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे। जहां आशा पद रिक्त है वहां संबंधित एएनएम या एलएचवी इन पत्रों का वितरण करेंगी। एमडी श्री जैन ने बताया कि जिला स्तर से लेकर ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी व आशा स्तर का वितरण समय निर्धारित कर सबकी जिम्मेदारी तय की गई है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
इनकी रहेगी जिम्मेदारी
सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि जिलास्तर पर डीपीएम, आईईसी व आशा प्रभारी, ब्लॉक पर बीसीएमओ, बीपीएम व आशा फेसिलेटर, सीएचसी-पीएचसी स्तर पर चिकित्सा प्रभारी, एलएचवी व आशा सुपरवाइजर और इसके बाद एलएचवी, आशा सुपरवाइजर व आशा सहयोगिनियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में एनयूएचएम डीपीएम, शहरी पीएचसी प्रभारी अधिकारी, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, एलएचवी व आशा सहयोगिनी की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत करीब पौने दो लाख लाभार्थी परिवार हैं, जिन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement