Advertisement

Advertisement

शहादत को सलाम कार्यक्रम देश भावना से ओतप्रोत होना चाहिएः- प्रभारी सचिव


मानव श्रृंखला के लिये सभी तरह की तैयारियां पूर्णः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि शहादत को सलाम कार्यक्रम देश भावना से ओतप्रोत व शोभर होना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक पूरा प्लान बनाना चाहिए, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न हो।अग्रवाल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में शहादत को सलाम कार्यक्रम की सफलता के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में परमवीर चक्र, शहीद के परिवारों, स्वतंत्राता सैनानियों, वीरांगनाओं इत्यादि का सम्मान होना चाहिए। जिले में जहां-जहां स्वतंत्राता सैनानियों के सर्किल या मूर्तियां लगी है, उनकी साफ-सफाई तथा पुष्प अर्पित करने के कार्यक्रम आयोजित किये जाये। उन्होंने कहा कि शहादत को सलाम कार्यक्रम निर्धारित समय 11 बजे से शुरू होकर 1 बजे राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिये आमजन को डायवर्जन व अन्य विकल्प तौर पर रास्तों की जानकारी दी जाये। शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला वाला हाईवे बंद रहेगा। इसकी जानकारी भी आमजन को दी जाये। शहादत को सलाम कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल अलग-अलग स्थानों पर चिन्हित की जाये तथा चैक पोस्ट बनाई जाये। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये। उन्होंने कहा कि क्रेन इत्यादि के स्थान भी चिन्हित किये जाये। अगर कोई वाहन ब्रेक डाउन होता है, तो उसे तत्काल हटाया जाये।
शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान किसी भी रोगी, एम्बुलेंस को न रोकें। उन्हें चिकित्सालय तक जाने दे। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के रूट पर चिकित्सकों का दल एवं एम्बुलेंस व औषधियां पर्याप्त मात्रा में हो। कार्यक्रम में भाग लेने वाले आमजन के लिये जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, एसएचओ इत्यादि निरन्तर व्यवस्थाओं को देखते रहे तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका समय पर उचित समाधान करें।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि शहादत को सलाम कार्यक्रम का पूरा रूट चार्ट बना दिया गया है तथा 44 प्वाईंट निर्धारित किये गये है। पेयजल के लिये स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायते अपने-अपने क्षेत्रा में व्यवस्थाएं करेगें।वही पर पेयजल विभाग द्वारा 20 टैंकर लगाये गये है तथा 8 मोबाईल वाहन शुद्ध पेयजल के साथ जल आपूर्ति करेगें। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह का कार्यक्रम है, उसी के अनुरूप देश भक्ति के गाने होने चाहिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर में सुखाड़िया सर्किल से कार्यक्रम की शुरूआत होगी, जहां पर शहीदों को सम्मान व देश भक्ति के कार्यक्रम होगें। नगरविकास न्यास द्वारा 100 फीट ऊंचाई का तिरंगा स्थापित किया जायेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद पेयजल के खाली पाउच इत्यादि कचरा उठाने के लिये नगरपरिषद व नगरपालिकाएं अपने-अपने क्षेत्रा में सफाई करेंगे तथा ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रा में आवश्यक श्रमिक लगाकर तत्काल सफाई करवायेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, एसडीएम सौरभ स्वामी, आयुक्त सुनीता चौधरी, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, क्षेत्राय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement