स्वीकृत कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण होः- प्रभारी सचिव
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कार्य स्वीकृत होने के पश्चात निविदा प्रक्रिया, तकनीकी स्वीकृति इत्यादि में किसी तरह का विलम्ब न करें। स्वीकृत कार्य एक निर्धारित अवधि में पूर्ण होना चाहिए।
अग्रवाल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अमृत योजना के तहत श्रीगंगानगर शहर में होने वाले कार्यों में देरी न करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निविदा प्रक्रिया जल्द पूर्ण करावें। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत शहरी क्षेत्र गंगानगर व सूरतगढ़ में 56 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्यों को अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल प्रबंधन के लिये जिले में बनने वाले पक्के खालों, डिग्गियां निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने पालनहार योजना में चिन्हित परिवारों को अविलम्ब लाभ देने पर जोर दिया।
प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में दो हजार राशन कार्डों की जांच की जानकारी ली। विभाग द्वारा 2000 राशन कार्डों की जांच में से 270 राशन कार्ड पात्रा पाये गये है। इनके अलावा भी ऐसे 10 हजार राशन कार्ड है, जिनकी जांच भी की जानी है। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी जांच कार्य में देरी नही होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रा में दिये जा रहे पट्टों में से ऐसे 338 पात्रा परिवार है, जिन्हें पट्टे नही दिये गये है। प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया तथा संबंधित भू-खण्ड स्वामियों को पट्टे जारी करने के निर्देश दिये।
श्रीगंगागनर शहर में सुखाड़िया सर्किल से खींची चौक, खीचीं चौक से चहल चौक तक सीसी सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा अब तक की प्रगति की जानकारी ली। ऐटा-सिंगरासर क्षेत्रा में राज्य सरकार द्वारा विशेष योजना के तहत किसानों को दिये जा रहे बिजली के कृषि कनेक्शन के लिये 1760 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए, जिनमें से 909 के डिमांड नोटिस जारी किये गये है। प्रभारी सचिव ने 25 अगस्त तक समस्त 1760 आवेदकों को डिमांड नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि ऐटा-सिंगरासर क्षेत्रा में 2 जीएसएस अगस्त माह में, 2 जीएसएस सितम्बर माह में तथा एक जीएसएस अक्टूबर माह में पूर्ण हो जायेगा। बैठक में अम्बेडकर भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गई।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया गया कि जिले में अम्बेडकर भवन निर्माण की प्रगति संतोषजनक है। श्रीगंगानगर शहर मे भवन निर्माण की प्रगति धीमी है। जिला कलक्टर ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा जहां-जहां जीएसएस के लिये जगह मांगी गई थी, लगभग भूमि का आवंटन कर दिया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, एसडीएम सौरभ स्वामी, आयुक्त सुनीता चौधरी, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, क्षेत्राय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे