Advertisement

Advertisement

10 सितंबर को भारत बंद नहीं होगा – कैट


देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज यहाँ यह स्पष्ट किया की न तो उसने 10 सितम्बर को भारत बंद का कोई आवाहन किया है एवं न ही इस दिन किसीभारत बंद को समर्थन दिया है। देश भर में इस दिन व्यापार सामान्य रूप से जारी रहेगा। देश भर में तेजी से फ़ैल रहे भ्रामक प्रचार की कैट ने 10 सितम्बर को भारत बंद का आव्हान किया है के मद्देनजर कैटने यह स्पष्टीकरण जारी किया है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा की कैट ने आगामी 28 सितम्बर को वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील एवं रिटेल में विदेशीनिवेश के खिलाफ भारत व्यापार बंद का आवाहन किया है जिसकी तैयारियां देश के सभी राज्यों में जोरों से चल रही हैं।
उधर दूसरी ओर भरतिया एवं खंडेलवाल ने नेशनल कम्पनी लॉ अपील ट्रिब्यूनल में दो दिन पहले वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता एवं कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी द्वारा वालमार्ट की तरफ से खड़े होने पर कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा की हर बार पैसा कमाना ही जरूरी नहीं होता।
सार्वजानिक जीवन में नेताओं से कुछ मर्यादा रखने की अपेक्षा की जाती है फिर वो चाहे व्यक्तिगत तौर पर ही क्यों नहीं। सिंघवी के वालमार्ट की तरफ से खड़े होने से यह साफ़ जाहिर होता है की कांग्रेस देश के रिटेल बाज़ार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सौपने के हक़ में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement