पटना(जी.एन.एस) रांची के रिम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्वीट कर बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कविता के रूप में लिखते हुए कहा कि एक तरफ तेल का कुंआ और दूसरी तरफ महंगाई की खाई।
आम आदमी का तेल निकाल रही सरकार बताई, गरीब कहां जाईं।
लालू के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार और माफिया के बेमेल ठगबंधन ने तेल के खेल में जनता का तेल निकाल दिया है। उन्होंने भी कविता के रूप में लिखा कि मोदी सरकार फेल, महंगाई रेलमपेल…कीमतें भागम भाग, जुमलेबाजी ठेलम ठेल। गौरतलब है कि 30 अगस्त को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू रांची के रिम्स में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे