Advertisement

Advertisement

कस्टम हायरिंग सेंटर के रूप में क्रय-विक्रय सहकारी समितियां होंगी विकसित


  • राजफैड की खाली जमीन पर बनेंगे गोदाम, राजफैड को 15.45 करोड़ का शुद्ध लाभ

श्रीगंगानगर/जयपुर। प्रशासक, राजफैड एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि भण्डारण के लिये राजफैड की खाली भूमि पर गोदाम निर्माण करवाये जायेंगे। इसके लिये प्रथम चरण में श्री गंगानगर, अलवर, झोंटवाड़ा जयपुर में गोदाम निर्माण के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 17-18 में राजफैड द्वारा रिकार्ड 15.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। 
 कुमार शनिवार को राजफैड परिसर में राजफैड की 62 वीं वार्षिक साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजफैड राज्य सरकार सहित सदस्य संस्थाओं को नकद में 10 प्रतिशत लाभांश देगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 17-18 में गेहूं, प्याज, मूंग, उड़द, सरसों, चना, सोयाबीन, लहसुन एवं मूंगफली की खरीद कर 3 हजार 455 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया है।
  रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री नीरज के पवन ने बताया कि कि क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को कस्टम हायरिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे समितियां अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी कर किसानों की सुविधानुसार कृषि यंत्रा उपलब्ध करा पायेंगी। इसके लिये समितियों से प्रस्ताव आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की भूमि पर गोदाम निर्माण की प्रक्रिया को अमल लाया जायेगा ताकि भण्डारण जैसी समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन समितियों को जमीन की आवश्यकता है उनके लिये संबंधित जिला कलक्टर को अवगत करवा कर जमीन आवंटित करवायी जायेगी।
 प्रबंध संचालक डॉ वीना प्रधान ने बताया कि राजफैड द्वारा अर्जित किया गया शुद्ध लाभ सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा वर्ष 2019-20 में रबी एवं खरीफ सीजन, कृषि आदान, पशुआहार उत्पादन एवं गैस सिलेण्डर के वाणिज्यिक व्यवसाय के लिये 852.26 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि व्यवसाय एवं अन्य कार्यों के लिये 547 करोड़ रुपये की ऋण सीमा का प्रावधान किया गया है। डॉ प्रधान ने बताया कि खरीफ सीजन में किसानों से की जाने वाली मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद में बारदाने की समस्या न हो इसके लिये 2 करोड़ 12 लाख बारदान को प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रा द्वारा डीएपी एवं यूरिया के बफर स्टॉक के लिये इफको, कृभको एवं आईपीएल से अनुबंध कर लिया गया है जिसके तहत 2.25 लाख मीट्रिक टन खाद का बफर स्टॉक होगा। 

 आमसभा में सर्वसम्मति से गत वार्षिक आमसभा की कार्यवाही, वार्षिक व अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं लेखों तथा पूर्ति रिपोर्ट के साथ भावी कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। सभा के दौरान सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव रखे जिस पर प्रशासक ने नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। सभा के दौरान संयुक्त शासन सचिव (वित्त) श्री मेवा राम जाट, महाप्रबंधक राजीव लोचन शर्मा, अमित शर्मा सहित सहकारिता एवं राजफैड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement