(जी.एन.एस) अर्जुन रामपाल 20 साल बाद अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हो चुके हैं। इस साल मई में इसकी घोषणा की थी। इसके बाद अर्जुन रामपाल का नाम मॉडल नताशा स्टेनकोविक से जोड़ा गया। लेकिन हाल ही में अर्जुन रामपाल साउथ अफ्रीकन मॉडल गैबरीला के साथ लंच डेट पर नजर आए। अर्जुन-गैबरीला दोनों अच्छे दोस्त हैं। गैबरीला साउथ अफ्रीकन मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने 2014 में सोनाली केबल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर दोनों स्पॉट हुए।
अर्जुन-गैबरीला की मुलाकात पिछले दिनों एक क्रिकेट सीरीज के दौरान हुई थी। फिलहाल दोनों की दोस्ती में कितनी गहरी है इसके बारे में अर्जुन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। दोनों शादी को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए बयान दिया कि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्म करने का वक्त है। हम दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे