मुंबई(जी.एन.एस) राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म ‘स्त्री’ ने गुरुवार यानि 6 सितम्बर को रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया और इस पूरे हफ़्ते में स्त्री ने दर्शकों को जमकर डराया और हंसाया भी। दर्शकों के साथ की बदौलत पहले हफ़्ते में स्त्री ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए रु60 करोड़ के आस-पास जुटा लिये हैं।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री’ हॉरर कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है। हिंदी सिनेमा में इस जॉनर को अधिक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। ‘भूल-भुलैया’, ‘गैंग ऑफ़ घोस्ट्स’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फ़िल्मों में हॉरर और कॉमेडी की जुगलबंदी ज़रूर देखी गयी है। हॉरर फ़िल्में भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में एक ज़माने से बनती रही हैं, मगर उनमें कॉमेडी कलाकारों और पैरेलल ट्रैक्स के ज़रिए हंसी का तड़का लगाया जाता था।
स्त्री इस जॉनर की बेहतरीन फ़िल्म के तौर पर उभरी है।
कुछ ट्रेड जानकार तो यह मानते हैं कि हॉरर कॉमेडी जॉनर को सही मायनों में इसी फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों ने भी संभवत: इस बात को महसूस किया है और इसीलिए स्त्री अभी तक लोगों को अपनी तरफ़ खींच रही है। गुरुवार (6 अगस्त) को सातवें दिन रु5.50 करोड़ के साथ स्त्री ने रु60.39 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जो फ़िल्म की सफलता की बानगी है। ‘स्त्री’ 31 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची थी। फ़िल्म ने पहले दिन रु6.82 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन फ़िल्म ने ज़बर्दस्त उछाल लिया और शनिवार रु.87 करोड़ जमा कर लिये। यह बढ़त रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को भी जारी रही और फ़िल्म ने रु14.38 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही स्त्री को रु32.07 करोड़ मिल गये थे। हालांकि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म टॉप 10 की सूची में आने से कुछ लाख से पीछे रह गयी। आम तौर पर कामकाजी सप्ताह में फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट आती है, मगर ‘स्त्री’ ने दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा। माउथ पब्लिसिटी ने फ़िल्म के लिए दर्शकों में उत्साह बरकरार रखा। पहले सोमवार (3 सितम्बर) को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फ़िल्म को भरपूर फ़ायदा मिला और इसने रु9.70 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। मंगलवार (4 सितम्बर) को स्त्री ने रु6.37 करोड़ बटोर लिये, वहीं बुधवार (5 सितम्बर) को रु6.55 करोड़ की रकम जुटाने में स्त्री कामयाब रही। पहले हफ़्ते में ‘स्त्री’ की चाल ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘राज़ी’ से भी बेहतर रही है। इन फ़िल्मों ने पहले हफ़्ते में क्रमश: रु45.94 करोड़ और रु56.94 करोड़ जमा किये थे।
‘स्त्री’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में भरोसेमंद एक्टर बनते जा रहे राजकुमार की स्थिति को ‘स्त्री’ और मज़बूत करेगी। अगर हाल में रिलीज़ हुई राजकुमार अभिनीत (मुख्य भूमिका व सहायक भूमिका) कुछ फ़िल्मों को देखें तो यह उनका सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग वीकेंड है। वहीं श्रद्धा कपूर के लिए ‘स्त्री’ लकी साबित हुई है। श्रद्धा इसके बाद ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नज़र आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। ‘स्त्री’ की सक्सेस का असर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पर नज़र आ सकता है। ‘स्त्री’ इस साल की उन फ़िल्मों में शामिल हो गयी है, जो नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुई हैं और शानदार कमाई की है। इनमें अभी तक ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘संजू’ और ‘राज़ी’ शामिल हैं, जो किसी नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुईं। संजू ने रु341 करोड़ का कलेक्शन किया, तो राज़ी और सोनू के टीटू की स्वीटी रु100 करोड़ के पार रही हैं।
2017 में आयी ‘बाहुबली 2- द कंक्लूज़न’ भी नॉन हॉलीडे (29 अप्रैल) पर आयी थी और रु511 करोड़ का कलेक्शन किया था।
7 सितम्बर से शुरू हो रहे दूसरे हफ़्ते में ‘स्त्री’ को चौतरफा चुनौतियों से निपटना होगा। जेपी दत्ता की ‘पलटन’ रिलीज़ हो रही है। भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्म में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे समेत कई सितारे शामिल हैं। मनोज बाजपेयी की ‘गुल गलियां’ भी रिलीज़ हुई है, जिसे समीक्षकों ने अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। हॉलीवुड फ़िल्म ‘द नन’ रिलीज़ हो रही है, जिसको लेकर काफ़ी उत्सुकता देखी गयी है। बेहद कामयाब हॉरर सीरीज़ ‘द कॉन्ज्युरिंग’ और ‘एनाबेल’ की इस कड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ‘स्त्री’ से इस फ़िल्म को सीधी टक्कर मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे