मंगोलपुरी: पार्क में पूर्व आप नेता के बेटे की हत्‍या, आरोपी फरार


नई दिल्ली(जी.एन.एस) दिल्‍ली के मंगोलपुरी में बुधवार सुबह पार्क में खेलने गए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता के बेटे की हत्‍या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्‍यारोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
source Report Exclusive
जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के मंगोलपुरी में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता सुरिंदर सेठी का 17 साल का बेटा आशीष खेलने गया था। बताया जाता है कि खेलने के दौरान आशीष पार्क में बैठ गया। इसी दौरान उसकी वहां पर पहले से बैठे सन्‍नी से बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि सन्‍नी ने आशीष से हाथपाई शुरू कर दी। इस हाथापाई में आशीष की मौत हो गई। आशीष को मारने के बाद सन्‍नी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ