Advertisement

Advertisement

उसेन बोल्ट ने फुटबाॅल ट्रेनिंग से लिया ब्रेक



सिडनी(जी.एन.एस) . महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धता के कारण अपनी फुटबाॅल ट्रेनिंग से ब्रेक लिया है और आॅस्ट्रेलिया से चले गए हैं। बोल्ट के ए लीग क्लब ने यह जानकारी दी।



जमैका का यह सुपरस्टार पेशेवर फुटबाॅल खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए सिडनी के उत्तर में 75 किमी दूर गोसफोर्ड आया था। बोल्ट पिछले महीने सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ ट्रेनिंग के लिए यहां पहुंचे थे।



बोल्ट ने ए लीग टीम के साथ तीन हफ्ते ट्रेनिंग की और अगस्त के आखिरी हिस्से में सत्र पूर्व मैच में क्लब की ओर से 20 मिनट के लिए मैदान में उतरे थे। मरीनर्स ने कहा, उसेन बोल्ट पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धता के अनुसार नौ सितंबर से 16 सितंबर तक विदेश में रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement