Advertisement

Advertisement

अधिकतम 28 लाख तक एक उम्मीदवार खर्च कर सकता हैः- जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर


  • फूल माला से लेकर टेंट माईक वाहन तक के खर्चें जोडे़ जायेगें।


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में जो उम्मीदवार चुनाव लडेगें, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली राशि का पूरा ब्यौरा रखना होगा। फूल माला से लेकर टेन्ट, माईक, वाहन कार्यालय झण्डे बिल्ले तक का खर्चा शामिल होगा। इन सभी आईटम की दरें प्रचलित दरों के अनुसार निर्धारित की गई है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में राजनैतिक दलों के साथ दर निर्धारण से संबंधित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कैनात की दर 50 रूपये, दरी 30 रूपये, सफेद चद्दर 15 रूपये, कुर्सी 10 रूपये प्रतिदिन, लाउडस्पीकर 800 रूपये प्रतिदिन, सौफा सेट 500 रूपये प्रतिदिन की दरें निर्धारित की गई है। इसके अलावा थ्री विलहर विद लाउडस्पीकर 1000 रूपये प्रतिदिन, बिना लाउड स्पीकर 700 रूपये, जीप, कार 2000 रूपये प्रतिदिन, बिना लाउडस्पीकर 1700 रूपये, लग्जरी वाहन 2500 रूपये प्रतिदिन, बस ट्रक 5000 रूपये प्रतिदिन, टै्रक्टर ट्राली 1200 रूपये, रिक्सा लाउडस्पीकर सहित 700 रूपये प्रतिदिन की दर के हिसाब से खर्च में शामिल किया जायेगा।
उम्मीदवार कार्यालय के अलावा कार्यकर्ताओं को पिलाई जाने वाली चाय, कॉफी, कॉलड्रिंक, समोसा, कचोरी, बिस्कुट, मिठाई, खाना, पानी के केम्पर की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। विडियों कैमरा प्रतिदिन 1500, स्टील फोटोग्राफी 1500 रूपये प्रतिदिन के अलावा फोटो प्रिंट, सिडी, डीविडी, एलईडी की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। जनरेटर प्रतिदिन 500 रूपये के अलावा स्टीकर, पम्पलेट, केप, झण्डा प्लास्टिक, झण्डा कपडे का, बैनर, होर्डिंग्स, फ्लेक्स, कटआउट की दरें भी निर्धारित कर दी गई है।
बैठक में होटल, धर्मशालाओं के कमरों की राशि भी खर्चें में शामिल होगी। साधारण फूल माला 10 रूपये, बड़ी फूल माला 20 रूपये, फूल माला वीआईपी 500 रूपये, गुलदस्ता 100 रूपये की दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा फूल, पानी का ड्रम, मुखोटे, स्टूल, बैंच, वीआईपी कुर्सी, डिस्पोजल प्लेट चम्मच, ढोल के 300 रूपये प्रतिदिन, बैण्ड पार्टी, रेड़ी ठेला प्रतिदिन 1500, बेण्ड पार्टी प्रतिव्यक्ति 400 रूपये की दरे निर्धारित की गई है। इसके अलावा चारपाई, मुडढा, तिरपाल, वेटर, पंखा, कुलर, एसी, सिक्योरिटी गार्ड की दरें भी निर्धारित कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रूपये की राशि चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेगा। इसके लिये अलग से बैंक में खाता खुलवाना होगा तथा सभी तरह के लेनदेन बैंक खाते से किये जायेगें। बैठक में राजस्व अपील अधिकारी  कन्हैया लाल स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर नख्तदान बारहठ, जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल, लेखाधिकारी प्रेम कुमार गोयल, भाजपा से प्रहलाद राय टॉक, अमित चलाना, आईएनसी से भीमराज डाबी, सीपीआई से इन्द्रजीत बिश्नोई तथा सीपीआईएम से विजय रेवाड़ ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement