Advertisement

Advertisement

खर्च पर रहेगी विशेष निगरानी व ट्रेकिंग सिस्टमः- जिला निर्वाचन अधिकारी


चुनाव खर्च के लिये गंगानगर सादुलशहर संवेदनशील

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान विधानसभा गंगानगर व सादुलशहर को चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र पर विशेष निगरानी तथा ट्रेकिंग रहेगी।
    जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियां के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में खर्च के लिये उड़न दस्ते व विशेष लेखा दल बनाये गये है, जो लगातार उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान नवम्बर माह का महीना बहुत महत्वपूर्ण है। छः विधानसभाओं के लिये गठित सभी फ्लाईंग स्कोड व अन्य दल प्रभावी रूप से नियमित कार्यवाही करेगें।
    उन्होंने कहा कि जिले में भयमुक्त वातावरण में चुनाव हो, इसके लिये सुरक्षा बलों की दो कम्पनियां श्रीगंगानगर पहुंच चुकी, जिसमें लगभग 200 जवान है। जिन्हें अनूपगढ व रायसिंहनगर क्षेत्र में भिजवाया गया है। जिले में गठित 1508 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों के सहयोग के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2-2 वॉलिंटियर भी लगाये जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम की तैयारी तथा प्रथम रैण्डमाईजेशन करने पर चर्चा की। चुनाव कार्य में लगे लगभग 7 हजार कार्मिकों के डाक मतपत्र के लिये फार्म भरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अब तक 3452 डाक मतपत्रा के लिये आवेदन प्राप्त हुए है। सुरक्षा बलों व वाहन चालकों के भी डाक मतपत्रा के लिये आवेदन लिये जायेगें। जिले में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की प्रगति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा आगामी दिनों में घर-घर से संकल्प पत्रा भरवाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक शिक्षण संस्थान में संकल्प पत्र भिजवाये जायेगें। छात्रा अपने अभिभावकों से सात दिसम्बर को मतदान करने का संकल्प पत्रा भरवाकर पुनः विद्यालय में जमा करवायेगें।    
बैठक में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने पर चर्चा हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों को पाबन्द करने के अलावा हथियार जमा कराने का कार्य प्रगति पर है। पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर फ्लेग मार्च भी किया जा रहा है। बैठक में मतदान दलों के अलावा मतगणना दल गठन पर भी चर्चा हुई। अनुमान के तौर पर मतगणना में 96 टेबल लगेगी। प्रत्येक टेबल पर दो कार्मिक होगें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपालराम बिरदा, राजस्व अपील अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी, एसडीएम सौरभ स्वामी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं मुकेश बारहठ, जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल, सहायक निदेशक समाज कल्याण बीपी चंदेल, सहायक लोक अभियोजक, जिला कोषाधिकारी सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement