Advertisement

Advertisement

कल भी दिया जायेगा मतदान दलों को प्रशिक्षण



श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान करवाने के लिये गठित मतदान दलों को आज 30 अक्टूबर को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों को विधानसभा वार रिटर्निग अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1588 से 1602 एवं पीओ तृतीय 868 से 894 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी कार्मिकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलशहर में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा।  30 अक्टूबर को पीओ द्वितीय 203 से 267,पीओ तृतीय 133 से 267 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विधानसभा करणपुर में ज्ञान ज्योति महाविद्यालय को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है, जिसमें 30 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 867 से 1008 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा सूरतगढ़ के लिये प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ में दिया जायेगा। तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 1603 से 1623, पीओ तृतीय 1445 से 1623 को प्रशिक्षण दिया जायेगा
विधानसभा रायसिंहनगर के लिये डीएवी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 30 अक्टूबर को पीओ प्रथम 1212 से 1328, पीओ तृतीय में 1246 से 1328 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा अनूपगढ का प्रशिक्षण सेठ बिहारी लाल राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में प्रशिक्षण दिया जायेगा। तीस अक्टूबर को पीओ द्वितीय 101 से 202, 668 से 733 व पीओ तृतीय 101 से 132 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement