- विधानसभा आम चुनाव 2018
- निगरानी व सर्तकता दल रखेंगें विशेष चौकसी
- जनसभा के दौरान लगने वाले शामियाना, कुर्सियों की संख्या, माईक, चाय नाश्ता वाहन इत्यादि पर नजर रहेगी
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने कहा कि विधानसभा आमचुनाव 2018 के दौरान अधिसूचना की घोषणा के साथ ही उड़नदस्ते एसएसटी, वीएसटी तथा लेखादलों की विशेष चौकसी से निर्वाचन का कार्य निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि जिन दलों को जो जिम्मेदारियां सौपी गयी है, वे अपने उतरदायित्वों पर खरा उतरेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को डीएवी विद्यालय में आयोजित विभिन्न गठित उडनदस्तों व टीमों के प्रशिक्षण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एसएसटी दल क्षेत्रा के विभिन्न सड़कों, हाईवे इत्यादि पर आने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच करेगें। इस दल में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, 3-4 जवान व एक विडियों ग्राफर शामिल होगा, जो प्रत्येक गतिविधि की रिकॉडिंग करेगें। एसएसटी के दल 24 घंटे कार्य करेगें। प्रत्येक विधानसभा में तीन या तीन से अधिक दल होगें। यह दल प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करेगें।
उन्होंने बताया कि वीएसटी दल में एक अधिकारी व एक विडियों ग्राफर होगा। इस दल का कार्य किसी भी राजनैतिक दल द्वारा की जाने वाली रैली, जनसभा तथा प्रचार पर नजर रखना है। जनसभा के दौरान लगने वाले शामियाना, कुर्सियों की संख्या, माईक, चाय नाश्ता वाहन इत्यादि पर नजर रहेगी तथा उनकी रिकोर्डिंग की जायेगी। इसी प्रकार वीएसटी दल व्यय से संबंधित कार्य देखेगें तथा आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर सतर्क रहेगें। इस दल में एक अधिकारी, दो कार्मिक व एक विडियों ग्राफर होगा। इसी प्रकार लेखा दल भी प्रत्येक विधानसभा वार खर्च का ब्यौरा रखेगें। प्रत्येक उम्मीदवार पर होने वाले खर्च के लिये एक शैडो रजिस्ट्रर संधारित किया जायेगा तथा उम्मीदवार के खर्चें की प्रविष्टियां दर्ज की जायेगी।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी नख्तदान बारहठ ने भी आदर्श आचार संहिता, फ्लाईंग स्कोड के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें अवकाश व आराम की गुंजाईश नही होती। लोकतंत्रा के इस पर्व को लगन व चेष्टा के साथ पूर्ण करना होगा।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सोनी, प्रशिक्षण दल के अशोक शर्मा, सुरेन्द्र सोनी, नवनीत, प्रेम प्रकाश गोयल, इन्द्रजीत सिंह बराड़, मदनलाल सोनी ने जिले भर से आये विभिन्न उड़नदस्तों में लगाये गये अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे