मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर SC ने की सुनवाई, कहा- अॉल इज नॉट वेल


पटना(जी.एन.एस) बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने कहा अॉल इन नॉट वेल। इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की कोई खोज खबर न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है।

सुप्रीम कोर्ट ने समय पर चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया जिससे आरोपी जमानत ना ले सके। इससे पहले मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की थी। मंगलवार को कोर्ट ने मामले के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर जेल से पंजाब की पटियाला जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों का यौन शोषण होने का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस(टिस) की रिपोर्ट में हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और सुप्रीम कोर्ट जांच की निगरानी कर रहा है।
Source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ