ऑनलाईन पंजीयन 6 अक्टूबर से हुआ प्रारम्भ
श्रीगंगानगर-जयपुर। राजफैड द्वारा प्रदेश में अक्टूबर माह के मध्य से प्रारम्भ होने वाली समर्थन मूल्य पर मूंगफली एवं सोयाबीन की खरीद के लिये ऑनलाईन पंजीकरण 6 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी।
केन्द्र सरकार ने मूंगफली की 3.79 लाख मीट्रिक टन तथा सोयाबीन की 3.69 लाख मीट्रिक टन मात्रा खरीद का लक्ष्य राज्य सरकार को दिया है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए गतवर्ष की भांति ऑन लाईन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्रा एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। ई-मित्रा से पंजीकरण कराने पर किसान को 21 रुपये तथा समिति के खरीद केन्द्र पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को 10 रुपये का भुगतान करना होगा।
पंजीकरण के दौरान भामाशाह कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी एवं बैंक पासबुक देनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। भामाशाह कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-मित्रा पर तत्काल ही भामाशाह के लिए एनरोलमेंट किया जाएगा एवं एनरोलमेंट नम्बर से ऑन लाईन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
प्रदेश में मूंगफली के लिए 64 एवं सोयाबीन के लिए 35 खरीद केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। वर्ष 2018-19 के लिए मूंगफली के लिए 4890 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3399 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य बोनस के साथ घोषित किया है। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए राजफैड द्वारा खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल-कांटें लगाये जायेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे