रेल स्वच्छता पखवाडे का हुआ समापन


रेलवे स्टेशन साफ सुथरा इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र- सभापति
श्रीगंगानगर। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के अन्तर्गत चले स्वच्छता पखवाडा के अन्तिम दिन मंगलवार को प्रातः श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मारवाडी युवा मंच के युवाओं ने स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान किया। 

नगर परिषद सभापति  अजय चांडक की अगुवाई में मारवाडी युवा मंच के करीब तीन दर्जन से ज्यादा युवाओं ने मंच के स्थानीय अध्यक्ष  विवेक गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे परिसर में झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयं सभापति अजय चांडक ने भी इनके बीच झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को सफाई मामले में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन को कचरा मुक्त नामित किये जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर मारवाडी युवा मंच की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर को साफ रखने के लिए दो बडे कचरा पात्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपे गये। इस अवसर पर मारवाडी युवा मंच के सदस्यों के अलावा रेलवे के स्टेशन अधीक्षक डी.के. त्यागी, सीएचआई मुकेश मीणा, सीएमआई विजय कुमार,   अजय बेदी,  पीलूराम,नाजू अरोडा, ज्योति, जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा सहित बडी संख्या में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ