Advertisement

Advertisement

मतदान दल रवानगी के लिये अलग-अलग कांउटर व्यवस्था ,जिले में 147 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 6 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त



5 व 6 दिसम्बर को 1508 मतदान दलों को रवानगी दी जायेगी

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 1508 मतदान केन्द्रों के लिये 5 व 6 दिसम्बर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय से मतदान दलों को रवानगी दी जायेगी। विधानसभा रायसिंहनगर, सूरतगढ़ व अनूपगढ़ के मतदान दलों को 5 दिसम्बर को तथा विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर के मतदान दलों को 6 दिसम्बर को रवानगी दी जायेगी।
    जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा सादुलशहर में 242 मतदान केन्द्र, गंगानगर में 218, करणपुर में 255, सूरतगढ में 261, रायसिंहनगर में 278 तथा अनुपगढ में 254 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार 1508 मतदान केन्द्रों के साथ-साथ 20 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दलों का गठन किया गया है। जिले के 1508 मतदान केन्द्रों के लिये 147 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 6 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
5 दिसम्बर को मतदान दलों की रवानगी
विधानसभा क्षेत्रा रायसिंहनगर, सूरतगढ़ व अनूपगढ के मतदान केन्द्रों को जाने वाले मतदान दलों, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माईक्रों ओबर्जवर को चुनाव सामग्री 5 दिसम्बर 2018 को प्रातः 9 बजे वितरित की जायेगी।
6 दिसम्बर को मतदान दलों की रवानगी
विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर के मतदान केन्द्रों को जाने वाले मतदान दलों, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माईक्रों ओबर्जवर को चुनाव सामग्री 6 दिसम्बर 2018 को प्रातः 9 बजे वितरित की जायेगी।
मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण
मतदान दलों को 5 दिसम्बर व 6 दिसम्बर को समस्त मतदान दलों व रिजर्व मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण का कार्य सामग्री वितरण के समय दिया जायेगा। अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाना सुनिश्चित करेगें।
ईवीएम व वीवीपेट का प्रायोगिक प्रशिक्षण
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि ईवीएम व वीवीपेट के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिये एक टेण्ट में 60 सैट ईवीएम व वीवीपेट की व्यवस्था ईवीएम प्रभारी द्वारा की जायेगी। ईवीएम प्रशिक्षक प्रायोगिक प्रशिक्षण की कार्यवाही सम्पादित करवायेगें।
मतदान दलों की उपस्थिति
उन्होंने बताया कि 5 व 6 दिसम्बर को तृतीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले सभी मतदान दलों की उपस्थिति का कार्य प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन प्रकोष्ठ व उनकी टीम द्वारा किया जायेगा। प्रभारी अधिकारी आवश्यक काउंटर व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। मतदान दलों के तृतीय रेण्डेमाईजेशन के पश्चात रिजर्व सहित शत-प्रतिशत मतदान दलों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।
ईवीएम वितरण विधानसभा वार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम वितरण व्यवस्था के लिये संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी व उनकी अधिकृत टीम तैनात रहेगी। ईवीएम वितरण काउंटर संख्या 1 के लिये चार टेबल लगाई जायेगी। मतपत्रा एवं विशिष्ट सामग्री का वितरण काउंटर संख्या 2 से किया जायेगा। भण्डार एवं जिला रसद द्वारा दी जाने वाली सामग्री का वितरण काउंटर संख्या 3 से किया जायेगा। यात्रा भत्ता का अग्रिम ई-भुगतान काउंटर संख्या 4 से किया जायेगा। ऐरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान दलों के लिये वाहन व्यवस्था के लिये 6 काउंटर स्थापित किये जायेगें।
मतदान दलों के साथ पुलिस व्यवस्था
मतदान दलों के साथ पुलिस व्यवस्था के लिये जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर एवं प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ एवं उनकी टीम अधिकृत की गई है। मतदान दल के साथ पुलिस कार्मिकों की डयूटी के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किये जायेगें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में स्थापित महिला मतदान केन्द्र पर महिला सुरक्षाकर्मी लगाये जायेगें। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार व्यवस्था करनी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement