श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को राजकीय भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के सामने, रेलवे फाटक के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे पर ताला लगा हुआ पाया गया। ताला खुलवाने पर अंदर साफ-सफाई नही पाई गई। शौचालय में गंदगी फैली हुई थी व टूंटियों से पानी भी नही आ रहा था। पूछने पर पता चल गया कि यह रैन बसेरा 1 दिसम्बर 2018 को खुलेगा।
इसके पश्चात सुखवंत सिनेमा, पुरानी आबादी के पास स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर एक चौकीदार मिला। रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति नही मिला। चौकीदार से पूछने पर उसने बताया कि 6 व्यक्ति लगातार रैन बसेरे में आ रहे है और यह रैन बसेरा पूरे साल भर खुला रहता है। दोनों रैन बसेरों में कोई भी प्रचार प्रसार का बोर्ड नही लगा हुआ था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे