श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने रविवार को विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान संचालित विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज व मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को प्रतिदिन राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवार के अलग-अलग खर्च में शामिल किये जायेगें। आयोग द्वारा प्राप्त निर्धारित प्रपत्रा में प्रतिदिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को विज्ञापन का आकार, उसकी राशि की सूचना दी जायेगी, जिससे वे खर्च में शामिल कर सकेगें। किसी भी न्यूज चैनल, केबल, रेडियों, एफएम व सोशल मीडिया पर एसएमएस या विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व विज्ञापन का अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। इसके लिये निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन करना होगा। जिला स्तर पर गठित समिति विज्ञापन का अवलोकन करेगी तथा उपयुक्त पाये जाने पर प्रसारण की अनुमति दी जायेगी। उम्मीदवार को चैनल का नाम, समय, राशि इत्यादि की जानकारी निर्धारित प्रपत्रा में देनी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एमसीएमसी एण्ड पैड न्यूज को लेकर प्रतिदिन बैठक होगी, जिसमें इस प्रकार के प्रकरण रखे जायेगें। किसी समाचार पत्रा में पेड न्यूज का प्रकरण सामने आने पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जायेगा। 48 घंटे में उम्मीदवार को नोटिस का जवाब देना होगा। जवाब आने के बाद पुनः एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज की बैठक में पेड न्यूज होने का निर्णय किया जाकर निर्वाचन विभाग जयपुर को इसकी सूचना दे दी जायेगी। अगर कोई उम्मीदवार निर्णय से सहमत नही है तो वह 48 घंटे में आयोग में अपील कर सकता है।
उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी पार्टी, उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा किसी प्रकार के पेम्पलेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि का मुद्रण करवाने पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व संख्या सामग्री पर अंकित करनी होगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के प्रावधानों के अंतर्गत इसकी सूचना देनी होगी। सूचना निर्धारित प्रपत्रों में प्रिन्टर्स द्वारा सूचना केन्द्र में बनाये गये मीडिया सेन्टर में देनी होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नखतदान बारहठ, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज, मीडिया प्रकोष्ठ रामकुमार पुरोहित, प्रकोष्ठ में कार्यरत रामपाल, संतोख सिंह, नरेन्द्र बिनोचा, बद्रीप्रसाद, जयसिंह शेखावत, हरिन्द्र शर्मा, संदीप सहित प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे