- अधिकारी ए.कुलभूषण टोपो को रायसिंहनगर विधानसभा के लिये नियुक्त।
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की 6 विधानसभा में चुनाव के लिये पांच सामान्य पर्यवेक्षक व एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संतोष कुमार को विधानसभा क्षेत्रा सादुलशहर व श्रीगंगानगर के लिये, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अल्का श्रीवास्तव को करणपुर विधानसभा के लिये, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री बी.लवन्या वैनी को सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के लिये, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ए.कुलभूषण टोपो को रायसिंहनगर विधानसभा के लिये तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा को अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के लिये सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। ये सभी सामान्य पर्यवेक्षक 19 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक जिले में रहेगें।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अन्नीगेरी मंजुनाथ को जिले के 6 विधानसभाओं के लिये पुलिस ओबजर्वर नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे