श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग ने मंगलवार को मौसमी बीमारियों व स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए तीन दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर की श्रृंखला में दूसरे दिन तीन स्थानों एच ब्लाक, दुर्गा मंदिर, प्रेम नगर में कुल 6087 लोगों को स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाकर स्वाइन फ्लू से बचाव तरीके बताकर जागरूक किया गया, जिसमें 3342 पुरुष एवं 2745 महिला थी।
आयुर्वेद विभाग श्रीगंगानगर की ओर से उपनिदेशक डा. बलदेव अरोड़ा के आदेशानुसार डॉ. विकास धवन, डॉ. दलीप हनजानी एवं डॉ. विकास बंसल की टीम ने आयुर्वेदिक विधि से काढ़ा तैयार किया। इस मौके पर श्री अजय चढ्ढा द्वारा कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था कि गई।
आयुर्वेद विभाग श्रीगंगानगर की ओर से उपनिदेशक डा. बलदेव अरोड़ा के आदेशानुसार डॉ. विकास धवन, डॉ. दलीप हनजानी एवं डॉ. विकास बंसल की टीम ने आयुर्वेदिक विधि से काढ़ा तैयार किया। इस मौके पर श्री अजय चढ्ढा द्वारा कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था कि गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे