कम्प्यूटर बेसड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च तक


श्रीगंगानगर। कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा कांस्टेबल जीडी, एसएसएफ, राईफल मेल जीडी, एआर, कम्प्यूटर बेसड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च तक तीन पारियों मे होगा।
जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि परीक्षा केन्द्र आत्म वल्लभ गर्ल्स जैन कॉलेज हनुमानगढ़ रोड़ श्रीगंगानगर पर सम्पन्न कराने के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री गोपालराम बिरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका दूरभाष नम्बर 0154-2445011 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ