Advertisement

Advertisement

पात्र किसानों को त्वरित राहत मिलेः- जिला कलक्टर

राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 को लेकर हुई वीसी
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के दौरान पात्रा किसानों के बैंक ऋण मुक्ति प्रमाण पत्रा देने में विलम्ब न करें। उन्होंने कहा कि ऋण माफी शिविर से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां ग्राम सेवा सहकारी समितियां पूर्ण रखें, जिससे पात्रा किसानों को प्रमाण पत्रा दिये जा सकें।
जिला कलक्टर शुक्रवार को विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम, सहकारी बैंकों के प्रबंधक व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संस्थापकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों का आधार प्रमाणीकरण के साथ ही सर्टिफिकेट जारी हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 64 हजार 129 प्रार्थना पत्रों में लगभग 43 हजार का आधार प्रमाणीकरण हुआ है, जिनमें से 27 हजार 220 के प्रमाण पत्रा जारी हुए है, जिनमें 20 हजार प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि आधार प्रमाणीकरण व प्रमाण पत्रा जारी होने तथा वितरण के मध्य गेप बिल्कुल नही रहना चाहिए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि सेवा सहकारी समितियां शिविरों का इंतजार न करते हुए अपनी प्रगति को बढाये तथा ऋणमाफी प्रमाण पत्रा जारी करने का काम त्वरित गति से करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को बहुत ही सावधानीपूर्वक किया जाना है। जिला कलक्टर ने कम प्रगति वाले क्षेत्रा अनूपगढ़, घडसाना, रावला, 10 टीके, 16 पीएस, झोंटावाली, लक्खाहाकम में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रविवार सायं 24 फरवरी को पुनः प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
शनिवार व रविवार को भी होगा कार्य
सहकारी समितियों द्वारा पात्रा किसानों की ऋण माफी के प्रमाण पत्रा तैयार करने के लिये शनिवार व रविवार को भी कार्यालय खुलेंगें तथा प्रतिदिन की तरह ऋण माफी से संबंधित कार्य किये जायेंगे।
पंचायत समिति स्तर पर आधार नामांकन कैम्प आज
जिले की पंचायत समितियों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में शनिवार 23 फरवरी को आधार नामांकन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिन किसानों के मोबाईल नम्बर अपडेट नही है या मोबाईल नम्बर बदल लिये है, ऐसे किसानों को अपना मोबाईल नम्बर आधार के साथ प्रमाणीकरण करवाना होगा। जिन किसानों के बायोमैट्रिक में परेशानी आ रही है, ऐसे किसानों के मोबाईल नम्बर को ओटीपी के द्वारा भी प्रमाणीकरण किया जा सकता है।
प्रधानमंत्रा किसान सम्मान निधि योजना
वीसी के माध्यम से बताया गया कि प्रधानमंत्रा किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना में दो हैक्टर तक के किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान को सम्बधित ईमित्रा पर अपने आधार के जरिये डीओआईटी द्वारा तैयार किया गया लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के पश्चात ई-मित्रा से एक पर्ची प्राप्त कर सम्बधित पटवारी को देनी होगी। राजस्व पटवारी अपने राजस्व रिकार्ड से भूमि का प्रमाणीकरण कर इसकी आनलाईन, ऑफलाईन प्रविष्टि करेंगे। पटवारी द्वारा प्रमाणीकरण के बाद तहसीलदार ग्रामवार सूचियो को अपलोड करेंगे। इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान को प्राप्त होगी।
इस योजना में लघु सीमान्त पात्रा किसान आवश्यक रूप से ई-मित्रा पर जाकर आवेदन करें। इस योजना का अधिकतम लाभ देने के लिये 25 फरवरी से पूर्व प्रत्येक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिससे किसान अपना आवेदन कर सके। आवेदन के पश्चात प्रमाणीकरण के साथ किसानो का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement