Advertisement

Advertisement

मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन, रायसिंहनगर में 247522 वोटर


वोट बनाने का कार्य अब भी जारी रहेगा
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 22 फरवरी 2019 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नख्तदान बारहठ ने बताया कि इस अभियान के दौरान 34 हजार 494 नये वोटर बनाने के आवेदन प्राप्त हुए। मतदाता सूची में जिन नागरिकां की मृत्यु हो गई या स्थान छोड़कर चले गये, ऐसे 16 हजार 735 नाम हटाये गये है। इस प्रकार 6 विधानसभा क्षेत्रा में 17 हजार 759 नये मतदाता शामिल हुए है। सर्विस वोटर की संख्या 1281 थी, जो बढकर 1323 हो गई है।
उन्होंने बताया कि गंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं में अब तक 13 लाख 78 हजार 159 मतदाता हो गये है। सादुलशहर विधानसभा में 219997 मतदाता, गंगानगर में 224813, करणपुर में 225871, सूरतगढ में 231692, रायसिंहनगर में 247522 तथा अनूपगढ में 228264 मतदाता है।
2 व 3 मार्च को विशेष अभियान
जिले के सभी मतदान केन्द्र खुले रहेंगे
लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदाता सत्यापन तथा सूचना कार्यक्रम के अंतर्गत 2 व 3 मार्च को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जायेगा। इस तिथि को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर आमजन को मतदाता सूची दिखाने, नये मतदाताओं के लिये प्रपत्रा 6 लेने, प्रविष्टियों में संशोधन इत्यादि का कार्य करेगें। तैयार की गई मतदाता सूची मतदान केन्द्र पर 7 दिवस तक प्रकाशित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement